'Baaghi 4' का पहला पोस्टर आउट, Killer लुक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ...

टाइगर श्रॉफ ने शेयर की Baaghi 4 का पहला पोस्टर

अभी हाल ही टाइगर श्रॉफ ने baaghi 4 का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वे एक अलग ही खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं I आपको बता दें, कि यह फिल्म baaghi की चौथी सीरिज है I इसका पहला पार्ट 29 अप्रैल 2016 में रिलीज हुआ था जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था और इसी फिल्म से टाइगर श्रॉफ को एक नई पहचान भी मिली थी I

'Baaghi 4' का पहला पोस्टर आउट, Killer लुक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ..
‘Baaghi 4’ का पहला पोस्टर आउट, Killer लुक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ… (Credit : @tigerjackieshroff)

इन्हें भी पढ़ें : आकाश अंबानी ने खोले पिता के सफलता का राज, 67 की उम्र में भी करते हैं हार्डवर्क

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टाइगर श्रॉफ ने पोस्टर शेयर कर लिखा कि जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई और मुझे एक एक्शन हीरो के रूप में खुद को साबित करने का मौका दिया I अब वही सिक्वल मेरी पहचान बदल रही है, उन्होंने आगे लिखा कि ‘Baaghi 4’ वैसा नहीं है जैसा कि बाकि के सिक्वल थे लेकिन ये सिक्वल भी फैन्स को पसंद आएगा I जैसा आज से 8 साल पहले पसंद आया था I

टाइगर श्रॉफ दिखेंगे नए अवतार में

अब तक आपने टाइगर श्रॉफ को एक्शन और डांस करते हुए देखे हैं लेकिन इस बार वे एक अलग ही लुक ही दिखाई देने वाले हैं I जारी किये पोस्टर में टाइगर श्रॉफ सिगरेट पीते हुए और माथे से खून निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे पर गुस्से का भाव झलक रहा है I बागी के चौथे सिक्वल में वाकई कुछ धमाल मचाने वाले हैं I

स्टारकास्ट में दिखेंगे नए चेहरे

Baaghi 4 में इस बार आपको नए चेहरे दिखाई देने वाले हैं इसके पहले भाग में टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर, सुधीर बाबू, सुनील ग्रोवर, शर्मन जोशी और संजय मिश्रा थे I वहीं दूसरे पार्ट में दिशा पाटनी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बब्बर, दीपक डोबरियाल थे I इसके तीसरे सिक्वल में जो कि 2020 में रिलीज़ हुआ था, इसमें टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जमील खोरी, विजय वर्मा जैसे कलाकार थे I

Sanjay Dutt and Sajid Nadiyadwala (Credit : @duttsanjay)

इन्हें भी पढ़ें : MS DHONI RETIREMENT : 43 साल के धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर किया Unexpected खुलासा..

इस बार स्टारकास्ट में बदलाव किया गया है, नए फ्रेंचाइजी में मुख्य भूमिका में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और विलेन में संजय दत्त नजर आने वाले हैं I इसके अलावा श्रेयस तलपड़े, जिम्मी शेरगिल, मेघा आकाश और सई केतन राव अपने दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं I

5 सितम्बर को होगी रिलीज

‘Baaghi 4’ इस साल 5 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है आपको बता दें कि इस फिल्म को निर्देशन कर रहे हैं ए. हर्षा और इसके निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला I इससे पहले आई सिक्वल को भी साजिद ने ही प्रोडयूस किया है I

Baaghi 4 टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म है बागी फिल्म से ही उनको फिल्म जगत में एक अलग पहचान मिली थी I जिसके सारे सिक्वल अब तक सुपरहिट रहे हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगा I

इन्हें भी पढ़ें : भारत जीडीपी वृद्धि : तीसरे Q3 में जीडीपी में हुआ 6.2% का इजाफा

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |