Google Gemini Nano Banana Ai Saree trend
Google Gemini Nano Banana Ai Saree trend : सोशल मीडिया में इन दिनों एक नया ट्रेंड आया हुआ है जो खूब चर्चा में है और सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर Ai Saree trend कर रहा है, दरअसल गूगल ने अपने Gemini Ai ऐप में एक नया फीचर्स लाया है जो एक साधारण सी दिखने वाली किसी भी स्त्री के तस्वीर को एक रेट्रो स्टाइल तस्वीर में बदल देता है। लोग इस टूल्स की मदद से बड़ी ही आसानी से इस तरह की तस्वीर बना रहे हैं जो खूब वायरल हो रहा है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : 44 मिलियन व्यूज के बावजूद गुरु रंधावा का गाना “AZUL” आखिर विवादों में क्यों घिरा ?
कैसे बनाते हैं इसे ?
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन से Gemini ऐप खोलें या ब्राउज़र से Gemini ओपन कर “Image Editing/Try Image Editing” आप्शन पर क्लिक करें उसके बाद अपनी गैलरी से एक अच्छी क्वालिटी की इमेज सेलेक्ट करें साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि फोटो में चेहरा अच्छे से दिखाई दे रहा हो। इसके बाद एक Prompt डालें जिसमें बैकग्राउंड, लाइटिंग, साड़ी, रंग, वातावरण, उस एरा का वर्णन हो।

वायरल चल चले रहे प्राम्प्ट (Prompt)
ऐसा नहीं है कि Gemini Ai द्वारा बनाया सिर्फ लाल साड़ी वाला ai इमेज वायरल हो रहे हैं इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। हम आपको कुछ ट्रेंडिंग prompt के बारे में बता रहे हैं :
- “Black saree in 90s film aesthetic, grainy, warm lighting, dramatic shadows, moody expression.
- Chiffon yellow saree flowing in wind, golden hour glow, retro bollwood style.
- White polka-dot saree, vintage diva energy, soft light, serene expression, pink flower behind the ear.
- Create a photo that looks like it was captured with an iPhone camera. The image should feel natural and candid, not staged or overly stylized. Give it a warm and nostalgic atmosphere. Keep the faces of both people exactly as they are no changes to expressions or features. Replace the background with soft white curtains that enhance the cozy, memory-like feel…..etc.
Google Gemini Nano Banana Ai क्यों हो रहा है इतना ट्रेंड ?
अभी हाल ही में सैयारा फिल्म का गाना आया था जिसका ai वर्जन किशोर कुमार की आवाज़ में ai की मदद से बनाया गया था जो काफी वायरल हुआ था और अब गूगल ने भी अपने Gemini ऐप में भी इसी तरह का फीचर जोड़ा है जो किसी तस्वीर को एक prompt की मदद से कुछ ही समय में उसके मुताबिक़ इमेज बना देता है जो लोगों को खूब भा रहा है, इसमें पुराने दौर का vibe देखने को मिल रहा है जो ट्रेंडिंग का विषय बना हुआ है।
Ai से बढ़ रहा प्राइवेसी का खतरा
कुछ यूजर्स ने इस Gemini ऐप या अन्य Ai ऐप, साइट्स को जो इस तरह के फोटो या वीडियो बनाते हैं इन पर प्राइवेसी को लेकर सवाल भी उठाए हैं लोगों ने साड़ी ने वाले ट्रेंड को देखते हुए कहा कि जो Ai साड़ी पहना सकता है वो उतार भी सकता है । कुछ लोगों ने सलाह देते हुए कहा कि इन Ai ऐप से अपनी निजी जानकारी या तस्वीर शेयर करने से पहले उनकी प्राइवेसी और पालिसी जरुर चेक कर लेनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रम्प ने मौत की अफवाह को किया ख़ारिज, गोल्फ खेलते दिखे राष्ट्रपति
