छत्तीसगढ़ बजट 2025 : विधानसभा में पेश किया गया 1 लाख 65 हजार करोड़ का बजट

छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 मार्च को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, बजट की कुल राशि 1 लाख 65 हजार था जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं प्रस्तुत की गई I इसके साथ ही शिक्षा, आवास और संरचनात्मक विकास पर जोर दिया गया I इस बजट को विधानसभा में छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया I इस बजट में खास बात यह रहा कि वित्त मंत्री ने इस बजट को उन्होंने खुद लिखा था और यह कुल 100 पन्नों का था I

अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ

इस बजट में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विशेष ध्यान दिया गया है जिसके तहत कई योजनाएँ शामिल किया है जिसके लिए करोड़ों रूपये का प्रावधान किया गया है I इस बजट में भंडारपुरी में गुरुद्वारा निर्माण के लिए 17.80 लाख रूपये का बजट पेश किया गया है I इसके अलावा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं विकास निर्माण के वापसी के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है I रायपुर और बिलासपुर में छात्रावास के निर्माण के लिए 1 करोड़, तेलसरीबाई में में छात्रावास के लिए 10 लाख, अनुसूचित जाति के छात्रावासों के लिए भी 10 लाख का Budget निर्धारित किया गया है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन्हें भी पढ़ें : ‘Baaghi 4’ का पहला पोस्टर आउट, Killer लुक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ…

समावेशी विकास को मिलेगा पंख

अपने भाषण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह बजट राज्य के समावेशी विकास को उद्धार करेगा I आपको बता दें, इसके तहत गुड गवर्नेस, टेक्नोलोजी, अधोसंरचना और इंडस्ट्रियल ग्रोथ जैसे चार प्रमुख स्तंभों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है I इससे राज्य को विकास के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलने में मदद मिलेगा I

मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना

छत्तीसगढ़ राज्य में कई इलाके ऐसे हैं जहाँ आज भी लोग दूर संचार से वंचित हैं अब इन इलाकों का काया-कल्प होने जा रहा है I इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना का शुरुआत किया जा रहा है I इस योजना के शुरू होते ही उन इलाकों को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा सकेगा जो अब तक कंनेक्टीविटी से वंचित थे I

इन्हें भी पढ़ें : आकाश अंबानी ने खोले पिता के सफलता का राज, 67 की उम्र में भी करते हैं हार्डवर्क

500 क्षमता वाले आवासीय विद्यालयों का निर्माण

इस बजट के तहत बलरामपुर और राजनांदगांव जिले में 500 सीटर वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा I इन विद्यालयों के बन जाने से आदिवासी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा I इस योजना के लिए 21.5 करोड़ के Budget का प्रावधान किया गया है I

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 8500 करोड़, PM-JUGA योजना के लिए 50 करोड़ शक्कर कारखाना के लिए 40 करोड़, चरण पादुका योजना के लिए 50 करोड़, राजमोहनी देवी तेंदुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए 40 करोड़ और महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है I इसके अलावा और भी कई योजनाएँ शामिल किये गये हैं जिन पर बजट का प्रावधान किया गया है I

इन्हें भी पढ़ें : MS DHONI RETIREMENT : 43 साल के धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर किया Unexpected खुलासा..

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |