तस्करी करने वाले युवक को रायपुर पुलिस ने भेजा जेल…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है दरअसल कबीर नगर स्थित थाना पुलिस ने हीरापुर के वेदांत वाटिका के आसपास एक तस्कर को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है और उसके पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ भी मिला है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है l
जानकारी के मुताबिक़, पुलिस को सुचना मिली की अज्ञात युवक एक्टिवा में मादक पदार्थ लेकर घूम रहा है और ग्राहक की तलाश कर रहा है l सुचना मिलते ही पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में अपनी सुझबुझ से घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया l वहीं पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर आरोपी ने अपना नाम अमृतपाल सिंह निवास स्थान टाटीबंध, रायपुर का रहने वाला बताया l
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर हुई दिन दहाड़े गोलीबारी…
पुलिस ने जब्त किए लाखों का ड्रग्स
पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किये जाने पर उसका तलाशी लिया गया तलाशी में पुलिस को आरोपी के पास से 2 मोबाइल, 6.91 ग्राम हेरोइन और एक लाख रूपये भी बरामद हुआ l पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लम्बे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ था और राजधानी के कई इलाकों में इसकी सप्लाई करता था l
पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया l