Fulwana Bhojpuri Song Teaser
भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक नया चेहरा जुड़ने जा रहा है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद ऋषभ सिंह अब जल्द ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक गाने के जरिए डेब्यू कर रहे हैं। उनका नया गाना ‘फूलवना Fulwana)’ का टीज़र अभी हाल ही में Anukul series Bhojpuri चैनल पर आया है जिसमें ऋषभ शानदार लुक और स्वैग में दिख रहें हैं उनके साथ छत्तीसगढ़ की खूबसूरत अदाकारा पूजा (Pooja) की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।

इससे पहले ऋषभ सिंह कई छत्तीसगढ़ी एल्बम सॉन्ग में काम कर चुके हैं उनके गानों की बात करें तो ‘शायद तोरसे प्यार होगे’, ‘फूलकैना’, और ‘कंगना’, में नज़र आ चुके हैं। जहाँ उनके अभिनय, डांस और स्क्रीन प्रेज़ेंस को खूब सराहा गया था। अब वे पहली बार भोजपुरी गाने पर दिखाई देने वाले हैं जिसको लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

फूलवना गाने में रहा क्रिएटिव टीम का योगदान
Fulwana एक भोजपुरी रोमांटिक ट्रैक है जिसे Aj Ajeet Singh और Baby Raj ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। गाने की धुन और बिट तैयार किए हैं विकास यादव ने। गीतकार और कंपोजर Aj Ajeet Singh ने इस गाने के लिए शानदार कैची और रिदमिक धुन तैयार किया है जो लोगों को खूब पसंद आने वाला है। इस गाने का निर्देशन Nitish Kumar Naveen ने किया। गाने का मिक्सिंग और मास्टरिंग जगदलपुर AJ Studio में किया गया है। इस गाने को Produce कोमल सिंह और सुशीला सिंह ने किया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ी एल्बम सांग “फूलकैना” का पोस्टर हुआ जारी…ऋषभ और शारदा पाटले का दिखेगा जलवा
इस गाने में Shreeanukul ने अपनी बेहतरीन क्रिएटिविटी दिखाते हुए शानदार सिनेमेटोग्राफी की है। इस गाने को Suraj Soni ने कोरियोग्राफ किया है। कलाकारों को बेहतर लुक देने में मेकअप आर्टिस्ट Krishna Yadav का भी अहम योगदान रहा। पब्लिसिटी डिज़ाइन की बात करें तो OSR Design Odisha द्वारा किया गया है, जबकि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट Omprakash Vishwakarma ने संभाला।
प्रोडक्शन मैनेजर Abhisek Singh, और मीडिया मैनेजमेंट की पूरी भूमिका Manish Kumar Singh ने निभाई। यह प्रोजेक्ट NOA Pvt. Ltd. के एसोसिएशन में तैयार हुआ है। एडिटिंग और DI का काम Anukul Series Team द्वारा बेहतरीन तरीके से किया गया है। इस पूरी टीम ने मिलकर ‘फुलवना’ को एक आकर्षक और मनोरंजक भोजपुरी सॉन्ग बनाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है।
टीज़र को मिल रहा है शानदार रिस्पांस
इस गाने का टीज़र अभी हाल ही में अनुकूल सीरीज भोजपुरी में रिलीज़ किया गया है जिसमें ऋषभ और पूजा के स्क्रीन प्रेज़ेंस और केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं गाने का म्यूजिक और सिनेमेटिक अप्रोच दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
छत्तीसगढ़ी से भोजपुरी की ओर ऋषभ का सफर
छत्तीसगढ़ी एल्बम सॉन्ग में काम करने के बाद अभिनेता ऋषभ सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ भी अपना किस्मत आजमा रहे हैं और उनका यह कदम बेहद ख़ास माना जा रहा है। यह सॉन्ग उनके लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
जल्द होगा गाना रिलीज
फिलहाल इस गाने का टीज़र रिलीज हुआ है और बताया जा रहा है कि गाना जल्द ही अनुकूल सीरीज भोजपुरी में रिलीज होगा। इस गाने को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।आपको यह भी बता दें कि ऋषभ सिंह जल्द ही वेब सीरीज में भी नज़र आने वाले हैं जिसके कुछ दृश्य हमें टीज़र के लास्ट में देखने को मिला था। उनका यह वेब सीरिज़ अगले साल 2026 में देखने को मिल सकता है।
