डांस में है रफ़्तार Beats में है तड़का, आ रहा है "फूलकैना" मचाने धमाल

इन दिनों छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कमाल के गाने आ रहे हैं और खूब धमाल मचा रहे हैं। Jhankar Music के बैनर तले बन रही सांग फूलकैना जल्द ही आपको देखने को मिलेगा इसमें आपको जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा जो आपके कदमों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। इस गाने में आपको ऋषभ सिंह और शारदा पाटले जबरदस्त डांस करते नजर आएंगे।

इन्हें भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ”कंगना” का टीज़र हुआ रिलीज़, रितु विश्वकर्मा और ऋषभ सिंह की जोड़ी फिर मचाएगा धमाल….

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Location बना चर्चा का केंद्र

इसकी शूटिंग कोरबा जिले के मिनी गोवा कहा जाने वाले सतरेंगा जैसी खूबसूरत लोकेशन पर हुई है खास बात तो यह रही कि इस गाने को मात्र दो दिनों में शूट किया गया है।

Satrenga, Korba (Chhattisgarh)

बताया जा रहा है कि इस गाने को शूटिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि पहले दिन इस गाने को शूटिंग करने के लिए ऐश डंप यार्ड (कोयले के राख़ का ढेर) का चयन किया गया था जहाँ दोपहर के वक्त काफी धूप था साथ ही धूल उड़ रहा था और सारे क्रू मेंबर उस धूल भरे आंधी में भी शूटिंग को अंजाम दे रहे थे। काफ़ी संघर्ष के बाद गाने को शूट किया गया इसके बाद दूसरी लोकेशन के लिए कोरबा के सतरेंगा को चुना गया जहाँ गाने के बाकि हिस्सों की शूटिंग की गई।

इन्हें भी पढ़ें : Baaghi 4’ का पहला पोस्टर आउट, Killer लुक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ…

ऋषभ सिंह और शारदा पाटले का जबरदस्त डांस मूव्स

Jhankar Music के बैनर में बनने वाली “फूलकैना” सॉन्ग में मुख्य कलाकार के रूप में ऋषभ सिंह और शारदा पाटले (CristyQueen) हैं। उभरते स्टार ऋषभ ने इस गाने में जबरदस्त डांस मूव्स और फुटवर्क दिखाए हैं जो दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। वहीं शारदा पाटले, जो कोरबा की ही रहने वाली हैं सोशल मीडिया पर क्रिस्टी क्वीन के नाम से फेमस हैं अपनी ग्रेस और एक्सप्रेशन से सबका दिल जीतने वाली हैं

इन्हें भी पढ़ें : भारत जीडीपी वृद्धि : तीसरे Q3 में जीडीपी में हुआ 6.2% का इजाफा

ऋषभ सिंह और शारदा पाटले का जबरदस्त डांस मूव्स

क्रिएटिव टीम (Crew Members)

इस गाने को क्रिएटिव टीम ने मिलकर खास बनाया है गीत और संगीत संजय नाग ने तैयार किया है जबकि उन्होंने इसे नंदिता गुप्ता के साथ मिलकर अपनी बेहतरीन आवाज़ में गाया भी है l इसके निर्देशक ज्ञानेंद्र साहू जो एक मल्टी टैलेंटेड हैं जिन्होंने इस गाने में डायरेक्शन से लेकर सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग उन्होंने खुद की है।

Cinematography

वही फूलकैना सॉन्ग के कोरियोग्राफर भूषण साहू हैं जिन्होंने गाने को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत किए हैं साथ ही बेहतरीन डांस स्टेप तैयार किए हैं। मेकअप आर्टिस्ट दिव्या दास ने कलाकारों को बेहतरीन लुक देने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है वहीं कैमरा असिस्ट ज्ञानेश चंद्रा हैं। इस प्रोजेक्ट के संचालन और व्यवस्था को सफल बनाने के लिए प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर पारस नाथ (Paras) का भी खास योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़ें : आकाश अंबानी ने खोले पिता के सफलता का राज, 67 की उम्र में भी करते हैं हार्डवर्क

जल्द होगी रिलीज़ (Release Coming soon)

Team Work (Phoolkaina)

फिलहाल इस गाने की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी बाहर निकलकर नहीं आया है हालांकि अभी इसका पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें “Coming Soon” लिखा है। पोस्टर रिलीज होने के बाद इस गाने को लेकर लोगों के बीच में काफी उत्सुकता देखा जा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाना जल्द ही Jhankar Music के यूट्यूब चैनल पर आने वाला है।

इन्हें भी पढ़ें : ट्रम्प के नये टैरिफ से वैश्विक बाजार में आया भूचाल, सभी आयातित वस्तुओं पर पर लागु हुआ 10% टैरिफ

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

One thought on “छत्तीसगढ़ी एल्बम सांग “फूलकैना” का पोस्टर हुआ जारी…ऋषभ और शारदा पाटले का दिखेगा जलवा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |