बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान को अपने 33 साल के फ़िल्मी कैरियर में पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान 2023 में आई फिल्म ‘जवान’ में उनके शानदार अभिनय के लिए 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार समारोह में मिला।
फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला नेशनल अवार्ड
आपको बता दें, कि फिल्म ‘जवान’ सन्न 2023 में रिलीज़ हुआ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर Worldwide 1163 करोड़ का रिकार्डतोड़ कमाई किया था और All time ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एटली ने इस फिल्म का निर्देशन किया था जिसमें किंग खान दोहरे किरदार में नजर आये थे। यह फिल्म सामजिक मुद्दों और एक्शन से भरपूर था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

किशोर दा की आवाज़ में ‘सैय्यारा’ हुआ वायरल, AI का चला जादू….
33 साल की कड़ी मेहनत
शाहरुख ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से लेकर आज तक अपने 33 साल के कैरियर में कई हिट और यादगार फिल्में दीं। इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड जीते लेकिन इतने सफल और लम्बे कैरियर के दौरान अब तक उन्हें एक भी नेशनल अवार्ड नहीं मिला था। लेकिन कहते हैं ना कि ”किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में जुट जाती है।” यह शाहरुख़ के फिल्म का ही डायलॉग है और आज यह उनके लिए सही साबित होती दिख रही है।
भावुक हुए SRK
अपने 33 साल के कैरियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने पर भावुक होते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि-”इस सम्मान के लिए भारत सरकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और जूरी का धन्यवाद।
साथ ही उन्होंने ‘जवान’ फिल्म के डायरेक्टर एटली और फिल्म से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में शाहरुख़ चोटिल नजर आ रहे हैं। दरअसल, वे अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए थे।
Saiyaara का बॉक्स ऑफिस पर रिकाड़तोड़ कमाई, 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार