18 जुलाई को रिलीज़ हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म “सैय्यारा” का टाइटल ट्रैक इन दिनों एक नए अंदाज में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है लेकिन इसमें ख़ास बात तो यह है कि इस सैय्यारा में Faheem Abdullah की आवाज़ है ही नहीं, गाना लीजेंडरी सिंगर किशोर दा की आवाज़ में है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
अंशुमन शर्मा और RJ Kisna ने AI की मदद से बनाया
दरअसल, यह वर्जन AI टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया है जिसमें आवाज़ को किशोर कुमार की क्लासिकल स्टाइल और अंदाज़ में ढाला गया है। इस वीडियो को अंशुमन शर्मा और RJ Kisna ने तैयार किया है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
Saiyaara का बॉक्स ऑफिस पर रिकाड़तोड़ कमाई, 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
यह पहली नहीं है जब इन्होने किसी गाने को इस तरह से रिक्रिएट किया हो इससे पहले भी इन्होने कई गानों पर वीडियो बना चुके हैं। सैय्यारा के इस नये वर्जन को किशोर कुमार की आवाज़ में सुनकर लोगों का दिल गदगद हो गया, कई लोगों ने तो पूरे गाने की डिमांड करने लगे। वहीं कुछ यूजर ने तो यह भी लिखा कि किशोर दा आवाज़ में यह गाना वाकई लाजवाब है अगर यह गाना 70s में किशोर कुमार की आवाज़ में होता तो शायद ऐसा ही होता।
वीडियो यहाँ से देखें : Saiyaara Ai version
आपको यह भी बताते चलें कि ‘सैय्यारा’ फिल्म को रिलीज़ हुए अभी दो सप्ताह भी नहीं हुए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई फिल्मों को धुल चटा चुकी है, Bollymoviereviewz के अनुसार, 28 जुलाई तक फिल्म ने भारत में 239 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।