Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल की 'छावा' ने की 2nd day सारे रिकॉर्ड धवस्त, जानें पूरी ख़बर

Chhaava Box Office Collection : Day 2

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने की 2nd day भी रिकॉर्डतोड़ कमाई, जानें पूरी खबरअभी हाल ही में 14 फरवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म “Chhaava” सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है यह फिल्म एक ऐतिहासिक कहानी छत्रपती संभाजी महाराज के जीवनी पर आधारित है I इस फिल्म ने रिलीज होते ही नए कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, Chhaava फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिस्टोरिकल फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पद्मावत, जोधा अकबर, तानाजी : द अनसंग वारियर, जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है I

Chhaava box office collection
Chhaava box office collection

इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 31 करोड़ की ताबड़तोड़ ओपनिंग कर सभी फिल्मों के दांत खट्टे कर दिए हैं बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे होने की वजह से लैला-मजनू का काफिला सिनेमाहाल में पहुँचा था जिससे फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलने में मदद मिली I वहीं फिल्म ने दुसरे दिन यानि 15 फरवरी को अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन को पार करते हुए 36.5 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है I जिस तरह से “Chaava” का जलवा अभी हर तरह छाया है जो शोर नहीं करता है बल्कि सीधे वार करता है, उम्मीद लगाईं जा रही है कि फिल्म तीसरे दिन भी जमकर कमाई करने वाला है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन्हें भी पढ़ें : Black Day: 14 February को मनाने के पीछे क्या है असली वजह

बेहतरीन स्टारकास्ट से सजी फिल्म

Chhaava फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज जिनका पूरा नाम संभाजीराजे शिवाजीराजे भोसले है के जीवन पर आधारित फिल्म है जिसमें संभाजी महाराज का किरदार मल्टीटैलेंटेड और नेशनल अवार्ड विनर विक्की कौशल ने निभाया है I इनके अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ फिल्मों की जानमाने अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, दिव्या दत्ता, संतोष जुवेकर और विनीत कुमार जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है जिसे दर्शक ख़ूब पसंद कर रहे हैं I

विक्की कौशल (अभिनेता)
विक्की कौशल (अभिनेता) Image source : commons.wikimedia

अतिरिक्त फिल्म क्रू मेंबर

इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं, जबकि निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है।वहीं सह-निर्माता शारदा कार्की जलोटा और पूजा प्रेम पठेजा हैं। फिल्म के संगीत और बैकग्राउंड स्कोर ए.आर. रहमान ने तैयार किए हैं, वहीं इसकी कहानी, स्क्रीनप्ले लक्ष्मण उटेकर, ऋषि विरमानी, कौस्तुभ सावरकर, उनमान बंकर और ओमकार महाजन ने रूपांतरित किया है। संवाद ऋषि विरमानी ने लिखे हैं और सिनेमैटोग्राफी का कार्य सौरभ गोस्वामी ने संभाला है। गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और प्रोडक्शन डिज़ाइन का जिम्मा सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे ने उठाया है।

इन्हें भी पढ़ें : Dantewada IED Blast : CRPF-231 जवान का पैर हुआ क्षतिग्रस्त

फिल्म के संपादक मनीष प्रधान हैं, जबकि एसोसिएट प्रोड्यूसर संजीव मिश्रा हैं। एक्शन डायरेक्टर परवेज़ शेख और टोडोर लाजारॉय हैं, और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का कार्य शीतल इकबाल शर्मा ने किया है। नृत्य निर्देशन विजय गांगुली ने किया है और एसोसिएट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रृद्धा एस. थोराट हैं। साउंड डिज़ाइन बिश्वदीप चटर्जी, री-रिकॉर्डिंग मिक्सिंग आलोक डे और चीफ़ असिस्टेंट डायरेक्टर ईशान रॉय ने किया है। स्क्रिप्ट सुपरवाइजर अमोद बुरांडे, एसोसिएट डायरेक्टर जतिन बजाज, तथा आर्ट डायरेक्टर अविजीत घोष, दिलीप गणपति रोकड़े और रजत पाठारे हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया

जैसा कि आप सबको अब तक पता चल ही गया होगा कि छावा फिल्म संभाजी महाराज और उनके शासनकाल के ऊपर आधारित फिल्म है, इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने इस फिल्म को अब तक की सबसे बेस्ट बायोपिक फिल्म बता रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल के द्वारा निभाए गये संभाजी महाराज के किरदार की जमकर वाहवाही हो रही है जिस वजह से विक्की इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर बाकि दर्शकों को भी आग्रह किया कि वे भी इस फिल्म को एक बार सपरिवार आकर जरुर देखें, जिससे वे भी इतिहास के पन्नों से रूबरू हो सकें।

इन्हें भी पढ़ें : भारतीय शेयर बाजार में आया तबाही, निफ्टी और सेंसेक्स 1.32% की भारी गिरावट

फिल्म की बजट और कमाई का अनुमान

Bollymoviereviewz के अनुसार, फिल्म का टोटल बजट 140 करोड़ बताया जा रहा है वहीं Chhaava ने अब तक 67.5 करोड़ का कलेक्शन कर चुका है। अभी फिल्म को मात्र दो दिन ही हुआ है रिलीज हुए और फिल्म ने पहले दिन 31 और दूसरे दिन 36.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई और आज सन्डे होने की वजह से फिल्म की कमाई बरकरार रहने वाला है वैसे फिल्म टोटल कितना कमा सकता है इसका सही आंकलन कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है लेकिन ये फिल्म 10 दिनों के अन्दर में अपने बजट को कवर कर सकता है । वैसे “छावा” कितना कमाने का करता है दावा ये हमें कमेन्ट कर बताना ना भूलें।

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

One thought on “Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल की ‘छावा’ ने की 2nd day सारे रिकॉर्ड धवस्त, जानें पूरी ख़बर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |