दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प: 4.0 के भूकम्प झटके से थर्राया दिल्ली एनसीआर

आज सोमवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में भूकम्प के झटके महसूस किये गए जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में अफरा-तफरी मच गया था I जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह 5:36 की बताई जा रही है जहाँ 4.0 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किये गये I भूकम्प के इस झटके को अधिकतर लोगों ने महसूस किया, वहीं भूकंप का केंद्र नई दिल्ली बताया जा रहा है I

भूकम्प के झटके से अफरा-तफरी

बताया जा रहा है कि भूकंप का असर काफी तेज था घरों के पंखे, अलमारी, खिड़की और दरवाजे तक हिलने लगे थे I जिसके बाद भूकंप के झटके से दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गया था, इस घटना से निजात पाने के लिए पुलिस की टीम ने हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया था I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन्हें भी पढ़ें : Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल की ‘छावा’ ने की 2nd day सारे रिकॉर्ड धवस्त, जानें पूरी ख़बर

भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद लोग घरों से बाहर भागने लगे, लेकिन इस बीच राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी भी तरह से नुकसान होने की खबर नहीं आई है I बताया तो ये भी जा रहा है भूकंप के झटके महसूस किये जाने बाद भी अधिकतर लोगों को इसकी भनक भी नहीं हुई, क्योंकि दिल्ली में जिस समय यह घटना घटित हुआ अधिकतर लोग गहरी नींद में सो रहे थे I

5 किलोमीटर के दायरे में रहा भूकम्प का असर

सूत्रों के मुताबिक़, भूकंप की तीव्रता 4.0 रिएक्टर स्केल बताया जा रहा है वहीं भूकंप का केंद्र धौला कुआं में था जिसकी गहराई 5 किलोमीटर नीचे तक था I आपको बता दें, कि भूकम्प का असर उतना भयानक नहीं होता है यह भूकंप का सामान्य तीव्रता के दायरे में आता है I अगर भूकंप की तीव्रता 6.30 से 7 या उससे अधिक होता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था और जानमाल को काफी नुकसान हो सकता था लेकिन दिल्ली में सामान्य भूकंप था जिससे अभी तक किसी भी तरह का हानि या क्षति नही हुआ है I

Related image : earthquake epicenter

भूकम्प आने की क्या थी वजह

दिल्ली भारत के उत्तरी भाग में स्थित है और आपको बता दें, कि भारत के उत्तर में हिमालय पर्वत स्थित है इसके आसपास के राज्यों उत्तराखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश में अधिकतर भूकंप के झटके अक्सर आते रहते हैं I दिल्ली भी इन्ही के दायरे में आते हैं इनमें से उत्तराखंड में सबसे अधिक भूकम्प आते रहते हैं क्योंकि यह हिमालय के सबसे नजदीक है और पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहाँ भूकंप के झटके आते रहते हैं I

दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट

भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट में आई और तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया और सभी लोगों को हिदायत दी कि कोई भी लिफ्ट का इस्तेमाल न करें और घरों से मैदान में सुरक्षित जगहों पर आकर खुद को बचाने की कोशिश करें I वहीं वैज्ञानिकों ने इस भूकम्प को लेकर बताया कि यह एक नॉर्मल भूकम्प है जिससे घबराने की जरूरत नहीं है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली I

इन्हें भी पढ़ें : Dantewada IED Blast : CRPF-231 जवान का पैर हुआ क्षतिग्रस्त

भूकम्प आने पर क्या करें क्या ना करें

भूकंप आने पर लोगों में जानकारी के अभाव में भगदड़ मचने लगता है और अधिकतर लोग इसका शिकार हो जाते हैं या भूकम्प के चपेट में आ जाते हैं I इसके लिए जरुरी है कि लोगों में भूकंप आने पर इसकी जानकारी होनी चाहिए, यहाँ कुछ महत्वपूर्ण उपाय बता रहे हैं जिससे आप खुद को सुरक्षित कर सकते हैं :

भूकम्प आने पर बरते ये सावधानियाँ
भूकम्प आने पर बरते ये सावधानियाँ

1.बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोगों को भूकम्प आने पर लिफ्ट के इस्तेमाल से बचना चाहिए I 2.किसी मजबूत चीज जैसे टेबल, बेड या फर्नीचर के नीचे छिप जाना चाहिए I 3. कांच की खिडकियों से दूरी बनाकर रहें I 4. गैस, टीवी, पंखे इन सभी चीजों को बंद कर दें I 5. अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो ड्राइव ना करें I 6. बिजली के खम्बों और इमारतों से दूर किसी खुले मैदान में चले जाएँ I

इन्हें भी पढ़ें : भारतीय शेयर बाजार में आया तबाही, निफ्टी और सेंसेक्स 1.32% की भारी गिरावट

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

One thought on “दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प: 4.0 के भूकम्प झटके से थर्राया दिल्ली एनसीआर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |