पद्म विभूषण और पद्म श्री जैसे अवार्ड से नवाजे जा चुके सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण के आज हर कोई फैन है उनकी लाजवाब गायकी के चर्चे तो हर जगह है ही लेकिन आज उनका चुम्बन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके चलते वे सुर्ख़ियों में आ गये हैं।

उदित नारायण

दरअसल उदित नारायण एक कॉन्सर्ट में गाना गा रहे थे उसी दौरान एक महिला फैन ने स्टेज के पास आकर सेल्फी ली और उदित के गालों पर Kiss किया तब उदित ने भी महिला फैन के गालों पर Kiss करना चाहा तो गलती से फैन का फेस मुड़ गया और उनके साथ Lipkiss हो गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

यह घटना तब घटित हुआ जब उदित नारायण “टिप टिप बरसा पानी” गाने गा रहे थे, तब उनकी फीमेल फैंस स्टेज के पास आकर सेल्फी लेने लगीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन्हें भी पढ़ें : “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आने वाला है एक नया मोड़, अभीर-चारु के रिश्ते पर होगा बड़ा फैसला

क्या है असल मामला?

वायरल वीडियो के अनुसार, एक फीमेल फैन ने उदित नारायण के साथ सेल्फी लेने और उदित को एक फैन गर्ल की तरह उनके गालों में किस किया और उदित ने भी उसी तरह से फैन के साथ उनके गाल पर हल्का चुम्बन करने का प्रयास किया लेकिन गलती से होठों पर किस कर दिया। जिस पर लड़की हैरान रह गई।इसके बाद और भी कुछ फीमेल फैन के साथ इसी तरह से मूवमेंट देखने को मिले, जिसको लेकर लोगों ने उदित नारायण को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचन की जा रही है।

Udit Narayan Live Consert

सिंगर ने प्रतिक्रिया स्वरूप फैन के होठों पर चुम्बन कर दिया। वीडियो में उस क्षण को रिकॉर्ड किया गया है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी चर्चा और प्रतिक्रिया का कारण बना है।

इन्हें भी पढ़ें : बजट 2025 : 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार पेश करेंगी बजट

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

वायरल वीडियो को देखने के बाद मानो सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गया हो, कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोग इसे कलाकार की गर्मजोशी और प्रशंसकों के प्रति स्नेह की निशानी मान रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे उदित की अनुचित व्यवहार बताते हुए आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इतने महान सिंगर जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं उनसे ऐसी उम्मीद कभी नहीं थी। कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ सिंगर के सपोर्ट में उतरें हैं।

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

हालाँकि इस तरह से उदित नारायण की इससे पहले भी अपने फीमेल सिंगर के साथ जैसे- श्रेया घोषाल, अलका याग्निक, सुनिधि चौहान के साथ मस्ती मजाक और थोड़ी फ्लर्ट वाले वीडियो देखने को मिल जायेंगे। उनका स्वभाव ही दिलखुश मिजाज़ का है लेकिन कॉन्सर्ट में हुए Lipkiss वाली वीडियो ने उदित नारायण जैसे महान सिंगर को मुसीबत में डाल दिया है।

इन्हें भी पढ़ें : भारत vs इंग्लैंड : भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, टी-20 सीरीज में 3-1 की बनाई बढ़त

यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है लेकिन अभी यह मामला सुर्ख़ियों में है। वैसे फ़िल्मी जगत से इस तरह की खबरें आना कोई नई बात नहीं है, अब देखना यह रहेगा कि उदित इस पर कुछ सफाई देते हैं या मामला शांत होता है और बढ़ता है

क्योंकि उदित नारायण एक सुप्रसिद्ध गायक हैं जिन्होंने रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 हजार से भी अधिक गाने 40 से अधिक भाषाओं में गाए, जिनमें सैकड़ों हिट गाने शामिल हैं। इतना ही नहीं उनको भारत रत्न के बाद देश में सबसे सर्वोच्च सम्मान “पद्म विभुष्ण” और “पद्म श्री” से भी सम्मानित किया जा चुका है, ऐसे में सिंगर को फैन्स द्वारा ट्रोल करना कोई बड़ी बात नहीं है।

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

One thought on “उदित नारायण के कॉन्सर्ट में सेल्फी के दौरान हुआ चुम्बन, वायरल वीडियो ने मचाई तबाही”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |