भारत vs इंग्लैंड : भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, टी-20 सीरीज में 3-1 की बनाई बढ़तImage Source : @Surya_14kumar

पुणे, 31 जनवरी – भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इन्हें भी पढ़ें : “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आने वाला है एक नया मोड़, अभीर-चारु के रिश्ते पर होगा बड़ा फैसला

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हार्दिक और शिवम का चला बल्ला

भारत की पारी का आगाज करने आए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा से बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने उन्हें सस्ते में ही चलता किया। संजू सैमसन ने तीन गेंदों में केवल 1 रन बनाया और दूसरी ही ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

Hardik Pandeya aur Shivam Dubey Ki  shandar ballebaji
Hardik Pandeya aur Shivam Dubey Ki shandar ballebaji, Image Source : @Surya_14kumar

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 2 गेंदों में ही दो विकेट गिर गए। इसी दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम संकट में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा 29 (19) गेंद और शिवम दुबे 53 (34) गेंद ने पारी को संभालने की कोशिश की।

इन्हें भी पढ़ें : बजट 2025 : 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार पेश करेंगी बजट

शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजतर्रार अर्धशतक जमाया और टीम को संकट से बाहर निकाला। उनके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपने बल्ले का जलवा दिखाया और 30 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

हालांकि, अक्षर पटेल 5 रन और अर्शदीप सिंह 0 कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन भारत ने अपने 20 ओवरों में 181/9 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से जे ओवरटन ने शानदार गेंदबाजी की और अक्षर पटेल को कैच आउट कराया।

खामोश रहा इंग्लैंड के टीम का बल्ला

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रहा। ओपनर फिल साल्ट 23 रन, 21 गेंद और कप्तान जोस बटलर 2 रन, 2 गेंद जल्दी ही आउट हो गए। बटलर के आउट होने के बाद इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ गया।

हालांकि, डकेट 39 रन, 19 गेंद और हैरी ब्रुक 51 रन, 26 गेंद ने कुछ बड़े शॉट खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही ये दोनों आउट हुए, इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखर गई। लियाम लिविंगस्टोन 9 रन, 13 गेंद और जैकब बेथल 6 रन, 9 गेंद भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। इसके बाद जे ओवरटन 19 रन, 15 गेंद ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वह टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके।

जोफ्रा आर्चर 0 रन और महमूद 1 रन जल्दी आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवरों में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई और हर्षित राना ने 3-3 विकेट, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट और वरुण ने 2 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके।

इन्हें भी पढ़ें : उफ़ ये नज़ारा कैसा चाँद को देखा ना पहले प्यारा ऐसा, पढ़ें दिल को छू लेने वाली कहानी

सीरीज में भारत की बढ़त

इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला अहम होगा, जहाँ इंग्लैंड की टीम आखरी मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी, लेकिन भारतीय टीम की निगाहें भी सीरीज को 4-1 से जीतने पर होंगी।

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

3 thoughts on “भारत vs इंग्लैंड : भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, टी-20 सीरीज में 3-1 की बनाई बढ़त”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |