अंबिकापुर में विकास की नई उड़ान, 447.20 लाख की मिली मंजूरी

सरगुजा जिले के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल की सिफारिश पर 17 प्रमुख सड़कों के डामरीकरण और मरम्मत के लिए 447.20 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कदम अंबिकापुर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के संकल्प का हिस्सा है।

अंबिकापुर में विकास की नई उड़ान, 447.20 लाख की मिली मंजूरी

इन्हें भी पढ़ें : महिला अकाउंटेंट ने किया 6.5 लाख रूपये का घोटाला

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अंबिकापुर के सड़कों की चमकेगी किस्मत

इस स्वीकृति राशि के तहत कई महत्वपूर्ण सड़कों का विकास कार्य किया जाएगा। जिनमें अंबिकापुर शहर के गांधी नगर नाका से नवापारा चौक के बीच नवापारा चौक से कोईरा दुकान तक सड़क के डामरीकरण के लिए 49.49 लाख रुपये और कॉलोनी से शिव मंदिर तक डामरीकरण कार्य के लिए 35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।

Road

इन्हें भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ को मिला 4 नए केंद्रीय विद्यालय की सौगात

इसके अलावा, माखन विहार रोड क्षेत्र में मनेन्द्रगढ़ रोड से बिजली ऑफिस तक सड़क डामरीकरण के लिए 39.79 लाख रुपये, कन्या परिसर गेट तक सड़क मरम्मत के लिए 20.21 लाख रुपये, बिशुनपुर-गंगापुर क्षेत्र में बीटी पैच वर्क के लिए 10.33 लाख रुपये, गोधनपुर पुलिया से गोधनपुर चौक तक सड़क सुधार कार्य के लिए 35 लाख रुपये और साईं मंदिर रोड के लिए 48.25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :  राजेश अग्रवाल का बड़ा बयान “कहा मैं सदैव जनता की सेवा करूँगा”

वहीं शहर के जोड़ा पीपल रोड क्षेत्र में निगम कार्यालय से शंकर फ्रूट तक सड़क डामरीकरण के लिए 34.23 लाख रुपये, गुदरी बाजार रोड़ में सड़क मरम्मत के लिए 8.72 लाख रुपये, माया लॉज से जेल तिराहा तक सड़क डामरीकरण के लिए 27.89 लाख रुपये,संगीत सागर चौक से चांदी चौक तक सड़क सुधार कार्य के लिए 30 लाख रुपये और गंगापुर वार्ड में सड़क निर्माण के लिए 19.83 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।

इन्हें भी पढ़ें :  राज और सिमरन के प्यार की अनोखी दास्ताँ

सतीपारा रोड पर एम.पी. तिवारी के घर से कैलाश मोड़ तक सड़क डामरीकरण कार्य के लिए 32.12 लाख रुपये, कैलाश मोड़ से ब्रह्म मंदिर तक के लिए 3.88 लाख रुपये, भट्टी रोड पर सड़क निर्माण के लिए 25 लाख रुपये, शिकारी रोड़ के डामरीकरण के लिए 19.83 लाख रुपये और फॉरेस्ट रेंजियर रोड पर बोटी पेच कार्य के लिए 7.63 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

विधायक राजेश अग्रवाल का संदेश

विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि उनका सपना अंबिकापुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर के रूप में स्थापित करना है। विधायक ने अंबिकापुर के सड़कों के विकास के लिए स्वीकृति राशि प्रदान किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद दिया।

इन्हें भी पढ़ें : चिरमिरी में हुआ जिला अस्पताल का लोकार्पण, सीएम ने बड़ी सौगात

नगरवासियों में खुशी की लहर

447.20 लाख रुपये की स्वीकृति राशि से अंबिकापुर के नागरिकों में उत्साह है। लोगों का मानना है कि सड़कों के मरम्मत होने से दुर्घटनाओं, यातायात में होने वाली बाधाओं से छुटकारा मिल जायेगा। इससे पहले बरसात के मौसम में शहर में सड़कों में जगह-जगह गड्ढे होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाता था लेकिन अब शहर में यातायात सुगम होगा, साथ ही सफर करना भी आसान हो जाएगा।

funds

संवरता अंबिकापुर

447.20 लाख रुपये की स्वीकृति से होने वाले ये कार्य अंबिकापुर शहर के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। शहर की प्रमुख सड़कों का डामरीकरण और मरम्मत अंबिकापुर के स्वच्छता अभियान और बेहतर यातायात व्यवस्था की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। इससे पहले भी स्वछता में मामले में अंबिकापुर शहर कई खिताब अपने नाम कर चुका है।

इन्हें भी पढ़ें : जानकी भाग 1 (हिंदी) का म्यूजिक और ट्रेलर लांच का डेट हुआ Announced

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

2 thoughts on “अंबिकापुर में विकास की नई उड़ान, 447.20 लाख की मिली मंजूरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |