जानकी भाग 1 (हिंदी) का म्यूजिक और ट्रेलर लांच का डेट हुआ Announced

जानकी भाग 1 (हिंदी)

NMAHI फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्म “जानकी (भाग 1)” आगामी 7 फरवरी 2025 को पूरे भारत में किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन और पटकथा कौशल उपाध्याय ने किया है, जबकि निर्माता और कहानीकार के रूप में मोहित कुमार साहू ने इसे एक विशेष पहचान दी है। इस फिल्म का रिलीज़ डेट तो पहले ही तय कर दिया गया है लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि मोहित साहू ने जानकी भाग 1 (हिंदी) को लेकर एक और घोषणा कर कर दिया है जिसके बाद लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है ।

Action Star Dilesh Sahu
Image Source : @dilesh_sahucg

इन्हें भी पढ़ें : राहुल गाँधी ने बचपन के शिक्षक से साझा की पुरानी यादें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दरअसल, निर्माता मोहित साहू ने फिल्म के म्यूजिक और ऑफिसियल ट्रेलर लांच के डेट की घोषणा है निर्माता ने बताया है कि जानकी भाग 1 (हिंदी) का म्यूजिक 15 दिसम्बर को और ऑफिसियल ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज करने की योजना बनाई है। इसके लिए मोहित साहू की प्रोडक्शन NMAHI फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड टीम ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है ।

यह छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत की पहली ऐसी फिल्म होने वाली है जो छतीसगढ़ी के साथ-साथ हिंदी भाषा में डब करके रिलीज़ किया जाएगा । इस फिल्म के लिए मोहित साहू ने सभी चीजों को बड़ी ही गहनता से अध्ययन किया और एक अलग ही प्रयास करने की कोशिश की है जो अब तक किसी और फिल्म निर्माता या निर्देशक ने नहीं किया है। इस फिल्म के लिए मोहित साहू ने मशहूर डबिंग आर्टिस्ट संकेत मात्रे और पायल विशाल को अभिनेता और अभिनेत्री के आवाज को एक नई पहचान देने के लिए उनको एप्रोच किया है।

Sanket Patre :
Sanket Patre : Image Source (Hindi Dubbing Wiki-Fandom)

इन्हें भी पढ़ें : पैसा है तो प्यार है: रवि और नेहा की एक अनोखी कहानी

आपको बता दें, कि आपने साउथ फिल्मों में जितने भी हीरो के दमदार आवाज सुने हैं चाहे वो फिल्म में हीरोइन से फ्लर्ट करना या विलेन को अलर्ट करना हो, या फिर फैमिली के सोल्व करना हो, ये आवाज़ संकेत पात्रे के ही हैं । संकेत ने हॉलीवुड, बॉलीवुड और कई अन्य भाषाओँ में अभिनेताओं के लिए आवाज दे चुके हैं ।

भव्य स्टारकास्ट से सजी फिल्म

इस फिल्म में अभिनेता दिलेश साहू और अनिकृति चौहान जो इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं पहली बार इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर दुसरे राज्यों के सिनेमाघरों में भी देखा जाएगा। इनके साथ अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों में जीत शर्मा, नीरज उइके, नितिन ग्वाला, बिंदास बहुरानी, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुय शर्मा, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू, और अमर दास जैसे नाम शामिल हैं।

तकनीकी टीम और निर्देशन

फिल्म को सिनेमैटोग्राफी और प्रोजेक्ट हेड राजत सिंह राजपूत ने संभाला है, जबकि एडिटिंग का जिम्मा गौरांग त्रिवेदी ने लिया है। बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए मनोहर यादव ने अपने हुनर का परिचय दिया है।
फिल्म के विशेष प्रभाव (VFX) के लिए प्रवीर दास और रतिभान सिंह ने अपने अनुभव से इसे और प्रभावशाली बनाया है। कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी बाबा बघेल ने निभाई है।

म्यूजिक और डबिंग कलाकारों की शानदार टीम

फिल्म का संगीत तोषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने तैयार किया है, वहीं इसके गीत भी मोनिका वर्मा ने लिखे हैं। आवाज डबिंग के क्षेत्र में प्रसिद्ध कलाकार संकेतमात्रे और पायल विशाल ने इस फिल्म को और जीवंत बनाया है।

Monika Verma CG Singe
Monika Verma CG Singer : Image Source (@monikaverma_official)

एक्शन, कहानी और निर्माता का बेहतरीन संगम

मोहित कुमार साहू, जो इस फिल्म के निर्माता, कहानीकार और एक्शन डिजाइनर हैं, ने इसे एक अनोखा स्वरूप दिया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर गजेंद्र देवांगन (श्री गणेश ट्रेडर्स), आशिष कुमार गोयल और रवि महावर ने इसमें अहम योगदान दिया है।

पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का शानदार पैकेज

“जानकी (भाग 1)” एक ऐसी फिल्म है जो एक्शन, रोमांच, और अद्भुत संगीत का शानदार संगम प्रस्तुत करती है। यह फिल्म दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाने का वादा करती है।


Cinema Hall
Cinema Hall

7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का हर पहलू इसे एक यादगार अनुभव बनाने का दावा करता है। तैयार हो जाइए इस भव्य फिल्म को देखने के लिए, जो न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि आपके दिलों को छू लेगी।

इन्हें भी पढ़ें : कर्मों का फल: मोहन की प्रेरणादायक कहानी

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

14 thoughts on “जानकी भाग 1 (हिंदी) का म्यूजिक और ट्रेलर लांच का डेट हुआ Announced”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |