अक्षय कुमार से कार्तिक आर्यन तक, "भूलभुलैया" की कहानी कैसे बनी एक ऐतिहासिक फ्रैंचाइज़ी

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूलभुलैया 2007 में आया था यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म था जो सुपरहिट रही I इस फिल्म को IMDb की तरफ से 7.4/10 रेटिंग मिली थी I इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और निर्माण भूषण कुमार व किशन कुमार ने किया है। इस फिल्म में शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीशा पटेल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और परेश रावल जैसे कलाकार मुख्य किरदार में थे I

अक्षय कुमार से कार्तिक आर्यन तक, "भूलभुलैया" की कहानी कैसे बनी एक ऐतिहासिक फ्रैंचाइज़ी
@akshaykumar

फिल्म की बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 32 रूपये था और फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही, इस फिल्म कुल 85 करोड़ रूपये की कमी की थी I फिल्म के सारे गाने सुपर-डुपर हिट रहे I फिल्म का टाइटल ट्रैक जिसे समीर ने अपने शब्दों से सजाया था और संगीत प्रीतम ने दिया था और आवाज़ नीरज श्रीधर ने का था I गाने तब से लेकर अब तक लोगों की जुबान पर सर चढ़के बोल रहा है I इस सारे गाने कमाल के थे इस फिल्म के कुछ गाने सईद कादरी (लबों को लबों पे) बाकि सभी गाने समीर ने लिखे हैं I

स्टार कास्ट :- शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीशा पटेल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और परेश रावल जैसे कलाकार मुख्य किरदार के रूप में हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

निर्देशन :- प्रियदर्शन

निर्माता :- टी-सीरिज (भूषण कुमार व किशन कुमार)

पटकथा :- नोराज वोरा

गीत :- “लबों को” इस गाने को सईद कादरी ने लिखा है जबकि “भूल भुलैया,सजदा, लैट्स रॉक सोणिये, सखिया, मेरे ढोलना, अल्लाह हाफ़िज़” इन सभी गानों को गीतकार समीर ने लिखा है I

संगीत :- सभी गानों को प्रीतम दा ने संगीत से सजाया है I

गायक :- नीरज श्रीधर, श्रेया घोषाल, के.के., शान, तुलसी कुमार, एम. जी. श्रीकुमार

बॉक्स आफिस :- फिल्म की कुल लागत 32 करोड़ थी और फिल्म ने 85 करोड़ का कलेक्शन किया था I

आइये जानते हैं क्या है फिल्म का सार

फिल्म में बद्रीनारायण “बद्री” चतुर्वेदी वाराणसी के एक प्राचीन राजघराने के मुखिया हैं। माना जाता है कि उनके महल में बंगाली नर्तकी मंजुलिका की आत्मा बंद है, जिसने शाही वंश के उत्तराधिकारियों से प्रतिशोध की कसम खाई थी।

सिद्धार्थ और उनकी पत्नी अवनि महल लौटते हैं, लेकिन उनकी शादी से राधा का दिल टूट जाता है, जो सिद्धार्थ से प्रेम करती थी। अवनि को मंजुलिका की कहानी में दिलचस्पी होती है और वह महल की तीसरी मंजिल का दरवाजा खोल देती है, जिससे मंजुलिका की आत्मा आजाद हो जाती है। इसके बाद महल में भूतिया घटनाएं घटने लगती हैं।

इस बीच मनोचिकित्सक आदित्य को बुलाया जाता है, जो पाता है कि अवनि डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर से पीड़ित है और खुद को मंजुलिका मानती है। तांत्रिक यज्ञप्रकाश भारती की मदद से अवनि को यह विश्वास दिलाया जाता है कि मंजुलिका का बदला पूरा हो गया है, जिससे उसकी मानसिक स्थिति में सुधार होता है और परिवार में शांति लौट आती है। यही इस फिल्म का सार को जो दर्शकों को आज भी बेहद पसंद आती है I

भूलभुलैया की सफलता और फ्रैंचाइज़ी का दौर

इस फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए फिल्म निर्देशक “अनीस बज़्मी” ने 2022 में भूलभुलैया का सिकक्वल लेकर आये जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी I हांलाकि यह फिल्म पहले वाले से बिलकुल अलग था I हाँ फिल्म के टाइटल ट्रैक “हरे राम हरे राम हरे कृष्णा हरे राम” को इस फिल्म में लिया गया था जो भूलभुलैया 2 में भी सांग्स कार्तिक आर्यन का डांस स्टेप्स सुपर हिट रहा I इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन, कियारा अडवानी, तब्बू, राजपाल यादव आदि कलाकार थे I इस फिल्म का बजट 70 करोड़ था और फिल्म ने 267 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही I

भूलभुलैया की सफलता और फ्रैंचाइज़ी का दौर
@KARTIKAARYAN

अब अनीस बज़्मी एक बार फिर भूलभुलैया का तीसरा पार्ट “भूलभुलैया 3” लेकर आ रहे हैं इस फिल्म से भी पहले दोनों पार्ट की तरह ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद लगाईं जा रही है I इस फिल्म में “कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा जैसे और भी सह-कलाकार हैं I

यह भी पढ़ें :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय दौरा

फ़िलहाल इस फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर आ गया है जिसे दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है I इसके अलावा फिल्म का टाइटल ट्रैक सांग भी आ गया है इसे रिक्रिएट किया गया है और इसमें आवाज़ पंजाबी सिंगर दिलजीत ने दिया है ये गाना अभी ट्रेंडिंग में चल रहा है हालाँकि इस सांग्स पर कुछ ने नेगेटिव कमेंट्स किये हैं कि इससे पहले वाले दोनों वर्जन, तीसरे वाले से बेहतर हैं I

अमी जे तोमार
अमी जे तोमार

लेकिन एक दिलचस्प बात तो यह है इस फिल्म में अमी जे तोमार सांग्स का भी नया वर्जन आ गया है जिसमें संगीत अमाल मालिक ने दी है गाने के बोल समीर ने और इसको श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है I इंटरेस्टिंग बात तो यह की इस बार फिल्म में विद्या बालन भी नजर आने वाली हैं और बात यहीं खत्म नहीं होती हैं इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी हैं और इन दोनों अभिनेत्रियों ने अमी जे तोमर 3.0 में क्या शानदार-जानदार कत्थक नृत्य कर सबको हैरान कर दिया है I गाने ने एक ही दिन में 20 मिलियन का आँकड़ा छू लिया I

दर्शकों को अब फिल्म का इन्तजार है फिल्म दीपावली के मौके पर सिनेमाघरों में दश्तक देने वाली है I अब देखते हैं फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है क्योंकि अजय देवगन की सिंगम अगेन आ रही है I

यह भी पढ़ें :- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, बेटे ने राजनीति में नई भूमिका निभाने का लिया संकल्प

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

7 thoughts on “अक्षय कुमार से कार्तिक आर्यन तक, “भूलभुलैया” की कहानी कैसे बनी एक ऐतिहासिक फ्रैंचाइज़ी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |