नहीं चला "मेरे हसबैंड की बीवी" का जादू, 2 दिन बाद भी फीका पड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Mere Husband Ki Biwi बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म “मेरे हसबैंड की बीवी” को रिलीज हुए आज तीन दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कछुए की रफ्तार से भी धीमी चल रही है I फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन मात्र 1.5 करोड़ और दूसरे दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया I फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो इसने टोटल 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है I फिल्म की बजट की बात करें तो फिल्म को बनाने में कुल 60 करोड़ का खर्चा आया है I

इन्हें भी पढ़ें : MS DHONI RETIREMENT : 43 साल के धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर किया Unexpected खुलासा..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पति-गर्लफ्रेंड और Ex-Wife के बीच लव ट्राईएंगल पर बनी कॉमेडी फिल्म

इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत और भूमि पेडनेकर के बीच पति-पत्नी वाला लव ट्राईएंगल को दिखाया गया, जिसमें भूमि Ex-wife के किरदार में है जो एक एक्सीडेंट में अपना याददाश्त खो देती हैं और वो अपने लाइफ से 5 साल पीछे की जिंदगी में चली जाती हैं जबकि हादसे से पहले ही दोनों के बीच तलाक हो चुका होता है इसके बाद भी भूमि को लगता है अर्जुन कपूर अब भी उन्हीं का Husband है I

Mere Husband Ki Biwi बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म में अर्जुन हसबैंड का किरदार निभा रहे हैं और रकुलप्रीत उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं I इन दोनों के बीच अर्जुन चटनी की तरह पिसते रहते हैं और यहीं से शुरू होता है कॉमेडी का सिलसिला I मेरे हसबैंड की बीवी एक फुल फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म है जहाँ तीनों की नोक झोंक वाली कॉमेडी देखने को मिलती है I

स्टारकास्ट (Starcast )

इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत मुख्य किरदार में हैं I इसके अलावा फिल्म में हर्ष गुजराल, शक्तिकपूर , ऋषि कपूर, आदित्य सील, अनीता राज और टीकू सुल्तानिया जैसे हास्य कलाकार हैं जिनकी कॉमेडी आपको लोटपोट कर देगी I

फिल्म क्रू मेंबर

फिल्म का निर्देशन और स्क्रीनप्ले मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है जबकि फिल्म को प्रोडयूस जैकी भगनानी, वासु भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है I इस फिल्म में संगीत तनिष्क बागची, बादशाह, Zeus और विशाल मिश्रा ने दिया है I फिल्म का सम्पादन निनाद खानोलकर ने बखूबी किया है I गानों को Jjust Music पर उपलोड किया गया है I

“गोरी है कलाईयाँ” गाना रहा चर्चा का विषय

गोरी है कलाईयाँ गाना जिसे स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था जो अपने जमाने में सुपरहिट गाना रहा है जिसे फिर से रिक्रियेट किया है इस बार इसमें बादशाह, कनिका कपूर, शर्वी यादव और आईपी सिंह ने आवाज दी है जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है I

“गोरी है कलाईयाँ”

क्यों देखने चाहिए ये फिल्म?

अगर आप एक फैमिली ड्रामा और बीवी की नोकझोंक पसंद है तो आप इस फिल्म को अपने आप से तुरंत रिलेट कर पायेंगे I इस फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक कॉमेडी के पंच सुनने को मिलेंगे, वहीं इस फिल्म से कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी फिल्म में डेब्यू किया है जिसकी कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगा I

अगर आप शक्ति कपूर, टीपू सुल्तानिया की कॉमेडी मिस कर रहे हैं तो आपको ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए क्योंकि दोनों अभिनेता इस फिल्म में आपको हंसते-हंसाते नजर आने वाले हैं I

छावा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पड़ रहा असर

अभी इसी महीने विक्की कौशल की छावा रिलीज़ हुआ है जो अभी सिनेमाघरों में एकतरफा अपना पैर जमाया हुआ है जिसके कारण दूसरी फिल्म को उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर देखने को मिल रहा है I मेरे हसबैंड की बीवी को रिलीज़ हुए आज तीसरा दिन है लेकिन छावा का दबदबा होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है I

अब देखना होगा कि आज फिल्म कितना कलेक्शन कर पाता है I

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

3 thoughts on “नहीं चला “मेरे हसबैंड की बीवी” का जादू, 2 दिन बाद भी फीका पड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |