कांगेर वैली एकेडमी के "CONFETTI" वार्षिकोत्सव में सीएम और अनुज शर्मा हुए शामिल

कांगेर वैली एकेडमी के “CONFETTI” वार्षिकोत्सव

रायपुर के कांगेर वैली एकेडमी में 21 दिसम्बर को CONFETTI वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और धरसीवां के विधायक एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता श्री अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कांगेर वैली एकेडमी के "CONFETTI" वार्षिकोत्सव
Image Source : @anujs10001

इन्हें भी पढ़ें :  टी. एस. सिंह देव ने माँ महामाया एयरपोर्ट से की पहली उड़ान, कहा सरगुजावासियों का सपना हुआ साकार

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, छात्रों ने अपने शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। छात्रों ने पारंपरिक नृत्य, नाटक, और गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और छात्रों ने खूब तालियां बटोरीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन्हें भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ भरेगा नई उड़ान, 19 दिसंबर से अंबिकापुर,बिलासपुर और रायपुर के लिए शुरू होगा विमान सेवा

इस कार्यक्रम में उन छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, खेल, और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। स्कूल प्रशासन ने इन छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनकी प्रतिभा और उत्साह की तारीफ की। उन्होंने कहा, “ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को समझने का एक बेहतर माध्यम हैं। यह न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि उन्हें अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी लोगों के समक्ष लाने में मदद करता है।”

इन्हें भी पढ़ें : जानकी भाग 1 (हिंदी) का म्यूजिक और ट्रेलर लांच का डेट हुआ Announced

धरसीवां विधायक और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता अनुज शर्मा ने भी छात्रों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “आप सभी में असीम क्षमता है। मेहनत और लगन से आप अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।”

इन्हें भी पढ़ें : माँ महामाया एयरपोर्ट का 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हुआ लोकार्पण

कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और स्कूल प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। सभी ने माना कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं को समझने का अवसर भी मिलता है।

“CONFETTI” वार्षिकोत्सव का समापन स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों को सम्मानित कर हुआ। यह आयोजन बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक यादगार पल रहा जिसे सभी ने बहुत सराहा।

इन्हें भी पढ़ें : राज और सिमरन के प्यार की अनोखी दास्ताँ

Social Media:
Stay connected and updated with the latest from Buzzera! Follow us on:

Twitter/X: @ParasOnX

Youtube: Paras_NTH

Instagram: ParasnthofficialBuzzera.in

Facebook : BUZZERA IN

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |