सोभा रियल्टी IFFAडिजिटल अवार्ड्स 2025 : OTT और फ़िल्मी सितारों ने बिखेरा जलवा

सोभा रियल्टी IFFA डिजिटल अवार्ड्स 2025

जयपुर, राजस्थान : राजस्थान की राजधानी जयपुर जिसे गुलाबी शहर (Pink City) भी कहा जाता है इन दिनों जयपुर में फिल्मों सितारों का तांता लगा हुआ है दरअसल 8 और 9 मार्च को जयपुर में सोभा रियल्टी IFFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 का आयोजन हो रहा है जिसकी मेजबानी जयपुर कर रहा है इस अवार्ड्स शो में कई फ़िल्मी और OTT सितारों ने शिरकत की और अपना जलवा बिखेरा, IFFA ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं जिसके लिए IIFA ने इस बार भारत में ही इस इवेंट को करने का निर्णय लिया I

इस अवार्ड शो में कई ऐसे यादगार पल देखने को मिले जिसमें फ़िल्मी सितारों का स्टेज में धमाकेदार परफॉरमेंस, नोक-झोंक, पुरस्कार वितरण, देखने को मिले I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बॉलीवुड सितारों का जलवा

इस साल के सोभा रियल्टी IFFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में कई मशहूर हस्तियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सुर्खियाँ बटोरीं I मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने गानों से सबको झुमने पर मजबूर कर दिया, वहीं डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया I सचिन-जिगर ने भी अपने गानों से स्टेज को अपने सुरों के महफ़िल से सजा दिया I करिश्मा तन्ना, करीना कपूर खान और कृति सेनन भी अपने ग्लेमरस अंदाज में रेड कारपेट पर नजर आये I इस अवार्ड शो को अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा होस्ट करते नजर आये I

शाहिद और करीना रहे सुर्ख़ियों में

सोभा रियल्टी IFFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 के दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर ने बरसों बाद एक साथ कैमरे में कैद हुए इस बीच करीना ने शाहिद को Hug किया और दोनों ने एक-दूसरे से काफी सालों बाद किया जिसे मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो ख़ूब वायरल हो रहा है I

सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच जब वी मेट फिल्म के दौरान अच्छे संबंध थे लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों के बीच अनबन हो गई जिसके बाद इन्होंने न तो साथ में काम किया और न ही एक दूसरे से मुलाकात किया था लेकिन IFFA अवार्ड्स शो दौरान दोनों को साथ में देखा गया तो लोग हैरान हो गए I यह पल फैन्स और शाहिद कपूर के लिए भी काफी प्यारा और यादगार पल रहा I

कृति सेनन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड्स

हिरोपंती फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति को उनकी हाल ही में नेटफ्लिक्स में रिलीज़ हुई फिल्म “दो पति” में शानदार अभिनय ने लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया I वहीं अपने दमदार अभिनय और नेचुरल एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म “सेक्टर 36” में शानदार अभिनय के लिए अवार्ड दिया गया I इसी फिल्म के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा को उनके निर्देशन के लिए Best Director (Series) के अवार्ड से नवाजा गया I

इन्हें भी पढ़ें : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 9 मार्च को होगा दुबई में होगा आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी का महामुकाबला

IFFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में OTT कलाकारों ने जीते अवार्ड

हर बार की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफार्म पर कलाकारों ने अपनी अभिनय की अमिट छाप छोड़ी I OTT की लोकप्रिय सीरिज़ “पंचायत सीजन 3” को सर्वश्रेष्ठ सीरिज (ओटीटी) का अवार्ड मिला, वहीं श्रेया चौधरी को “बंदिश बंदिट्स सीजन 2” के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (सीरीज) का अवार्ड मिला I वहीं संजीदा शेख को “हीरामंडी : द डायमंड बाजार” के सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका (सीरीज) के अवार्ड्स से सम्मानित किया गया I वहीं “कोटा फैक्ट्री सीजन 3” को Best Story Original (Series) के अवार्ड से सम्मानित किया गया I

जयपुर में IFFA का शानदार आयोजन

सोभा रियल्टी IFFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 के आयोजन में राजस्थान सरकार और NEXA का विशेष सहयोग रहा इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे हुए थे I इस समारोह में कलाकारों ने राजस्थान के कल्चर को दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया और जयपुर के प्रयटन स्थलों को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया गया I

इन्हें भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच इस वजह से हुआ Breakup…,

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |