भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी हो रहे ट्रोल जानिये क्या है वजह ?

मोहम्मद शमी हुए ट्रोल…!

अभी हाल ही में 4 मार्च को दुबई में खेले गए चैम्पियन ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है I लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहा मोहम्मद शमी का क्रिकेट के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने का वीडियो I

दरअसल, जिस दिन दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमी फ़ाइनल का महामुकाबला चल रहा था I लेकिन मोहम्मद शमी ने रमजान के दिन रोज़ा नहीं रखा था I इसकी भनक तब लगी जब शमी को खेल के दौरान मैदान में उन्हें एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया I

इन्हें भी पढ़ें : Ultraviolette Shockwave Enduro लॉन्च-165Km रेंज, 505Nm टॉर्क और कमाल के फीचर्स !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफ़ी ट्रोल किये जाने लगा I इस पर कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि मोहम्मद शमी ने नियम का उलंघन किया है I जानकारी के मुताबिक़, केवल उन्हीं लोग रोज़ा नहीं रख सकते हैं जो काफी बीमार हों, बुजुर्ग हों और गर्भवती महिलाओं के लिए रोजा पर छूट होता है I

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी का बचाव में कहा कि, दुबई के इस चिलमिलाती गर्मी में खिलाडियों को लम्बे समय तक मैदान में खेलने के लिए हाईड्रेट रहना जरुरी होता है उन्होंने आगे कहा कि खेल और धर्म की तुलना नहीं करनी चाहिए न ही किसी को थोंपना चाहिए I

Image Source : @mdshami.11

जानकारी के तहत मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पर सबसे पहले सवाल एक विदेशी खिलाड़ी ने उठाया जिसके बाद से उन्हें सब ट्रोल करने लगे I यूजर ने लिखा कि हाशिम आमला ने भी खेल के दौरान रोज़ा रखा था और शानदार पारी थी, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने भी रोजा नहीं रखा था I जिसके ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो गई I

इन्हें भी पढ़ें : न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका : न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह

आपको बता दें, कि मोहम्मद शमी ने अभी हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरा किया है वे एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 200 विकेट लिया है I इस पर मोहम्मद शमी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि…”खुद को धन्य महसूस कर रहा हूँ! भगवान और सभी का समर्थन करने के लिए शुक्रिया”.

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |