Ultraviolette Shockwave Enduro लॉन्च-165Km रेंज, 505Nm टॉर्क और कमाल के फीचर्स !

Ultraviolette Shockwave Enduro बाइक

Ultraviolette Automotive एक भारतीय कंपनी है जो शानदार इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का काम करती है I अभी हाल ही में कम्पनी ने एक जबरदस्त फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में एक शानदार बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत 1.75 लाख है I यह बाइक इलेक्ट्रिक बाइक के क्षेत्र में एक नई क्रांति मानी जा रही है I आइये जानते हैं इस बाइक में क्या है खास ?

Ultraviolette Shockwave Enduro बाइक
Ultraviolette Shockwave Enduro बाइक

इन्हें भी पढ़ें : न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका : न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ultraviolette Shockwave : भारत में लॉन्च, कीमत और खासियत

भारत में Ultraviolette Shockwave 5 मार्च को लॉन्च किया गया है जिसकी शोरुम में कीमत 1.75 लाख है I कंपनी ने शुरूआती दिनों में कुछ ग्राहकों को 1.50 लाख (शो-रूम प्राइस) में यह बाइक उपलब्ध होगी I Shockwave एक Enduro स्टाइल बाइक है जिसे ऑफ़-रोड राइडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है I इस बाइक को मजूबती प्रदान करने के लिए इसमें एक हल्का फ्रेम इस्तेमाल किया गया है जो इस बाइक को ऑफ-रोड टेरेन पर आसानी से चलाया जा सकता है I

बाइक को एक अग्रेसिव लुक दिया गया है जो राइडर्स को एडवेंचर और ऑफ-रोड ड्राइव करने के लिए आकर्षक बनाता है I

परफॉरमेंस (Performance)

Shockwave बाइक एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक है जो खासकर राइडिंग के लिए डिजाईन किया गया है इसमें उच्च टॉर्क और हाई पॉवर प्रदान करने की क्षमता है I इसकी स्पीड की बात करें तो यह 0 से 50-60 की स्पीड केवल 3 सेकंड में प्राप्त कर लेता है I जो एक स्पोर्ट और राइडिंग बाइक में होना जरुरी होता है I इस बाइक की खास बात यह कि इसमें Eco, स्पोर्ट और Insane जैसे मल्टी राइड मोड दिया गया है जो अलग-अलग परिस्थिति के अनुसार एडजस्टमेंट करके आसानी से चलाया जा सकता है I

इन्हें भी पढ़ें : सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकन्दर का सांग ‘Zohra Jabeen’ कर रहा Youtube पर ट्रेंड

बैटरी (Battery)

Ultraviolette Shockwave बाइक में लिथियम आयन बैटरी लगा हुआ है जो एक बार चार्ज करने पर 150 से 200 किमी. तक चलने की क्षमता रखती है इस लिथियम आयन बैटरी को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है I

टेक्नोलॉजी और फीचर्स (Technology & Features)

Ultraviolette Shockwave बाइक में स्पीड, बैटरी की स्थिति और भी जानकारी देखने के लिए एक डिजिटल इन्स्टमेंट क्लस्टर लगा हुआ है जो ये सब जानकारी प्रदान करने का काम करती है I दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इस बाइक में रिजनरेटेड ब्रेकिंग सिस्टम है, जो बाइक के बैटरी को रिचार्ज करने में मदद करता है I इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन के लिए भी कुछ जरुरी सेटिंग दिया गया है जो इस बाइक को चलाने वाले के लिए प्लस पॉइंट है I यह कॉस्मिक ब्लैक और वाइट कलर में अभी उपलब्ध है I

Ultraviolette Automotive कंपनी ने हाल ही में इसे लांच किया है जिसकी शोरुम प्राइस 1.75 लाख बताया जा रहा है ऐसे में अगर आप एक स्पोर्ट या राइडिंग बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है I

क्यों खरीदना चाहिए Ultraviolette Shockwave Enduro बाइक ?

अगर आपको राइडिंग और स्पोर्ट में रूचि है और आपको पेट्रोल की बचत करनी है तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें आपको एक बार चार्ज करने पर 150 से 200 किलोमीटर की लम्बी दूरी राइड करने को मिलता है I इसके अलावा इसमें 3 सेकंड में 60 किलोमीटर तक का स्पीड हासिल करने की क्षमता, मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले का भी विकल्प दिया गया है I

आप ज्यादा जानकारी के लिए Ultraviolette के website पर जाकर भी देख सकते हैं “https://www.ultraviolette.com/

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

6 thoughts on “Ultraviolette Shockwave Enduro लॉन्च-165Km रेंज, 505Nm टॉर्क और कमाल के फीचर्स !”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |