‘पुष्पा 2’ ने रिलीज़ से पहले ही रचा इतिहास

‘पुष्पा 2 : द रुल’

साउथ इंडियन फिल्म के मेगा सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म “पुष्पा 2 : द रुल” का हाल ही में पटना में ट्रेलर लांच इवेंट रखा गया था I इस इवेंट में अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भारी तादाद में फैन्स इक्कट्ठा हुई थी I ट्रेलर लांच का इवेंट 17 नवंबर को रखा गया था I फैस की दीवानगी इस कदर थी कि फैन्स की भीड़ सुबह से इस इवेंट में पहुँची हुई थी I

अल्लू अर्जुन

जब देर शाम को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टेज पर पहुंचे तो स्टेडियम पब्लिक से खचाखच भरा हुआ था I लोग खम्बे, छत और टावर पर चढ़कर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए बेकरार हो रही थी I भीड़ इतनी ज्यादा थी कि भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था I इतना भीड़ तो मोदी-योगी के भाषण में भी नहीं आती है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इन्हें भी पढ़ें : नयनतारा ने लिखा ओपन लेटर, कहा-‘धनुष की सोच निचले स्तर की’

ऐसा कारनामा करने वाले अल्लू अर्जुन पहले अभिनेता हैं जो किसी ट्रेलर लांच इवेंट में लाखों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हुई हो I अल्लू अर्जुन ने स्टेज पर चढ़ते समय, स्टेज को प्रणाम किया I इस बीच उनका पुष्पा फिल्म के गाने के साथ भव्य स्वागत किया गया I इस बीच अभिनेता ने फैन्स का धन्यवाद किया और टूटी-फूटी हिंदी भी बोली I

पुष्पा 2
Demo Picture

“पुष्पा 2 : द रुल” ने रचा इतिहास

ट्रेलर लांच होते ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर “पुष्पा 2 : द रुल” नंबर-1 पर ट्रेंड करने लगा I दर्शकों के द्वारा फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है I रिपोर्ट्स के मुताबिक, “पुष्पा 2 : द रुल” भारत में 5 दिसम्बर रिलीज होने जा रही है लेकिन उत्तरी अमेरिका में यह फिल्म 4 दिसम्बर को सिनेमाघरों में लगेगा I जिसके लिए एडवांस टिकट की बुकिंग शुरू हो चुका है I “पुष्पा 2 : द रुल” फिल्म के लिए अब तक 40 हजार से अधिक एडवांस टिकट बेचे जा चुके हैं और आगे भी फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जायेगी ऐसे में एडवांस बुकिंग की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा I

अल्लू अर्जुन
Image Sources : @alluarjunonline

इन्हें भी पढ़ें : अक्षय कुमार से कार्तिक आर्यन तक, “भूलभुलैया” की कहानी कैसे बनी एक ऐतिहासिक फ्रैंचाइज़ी

फिल्म की स्टारकास्ट

“पुष्पा 2 : द रुल” में मुख्य कलाकार की बात करें तो अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, धनुन्जय, राव रमेश, सुनील, अनसूया भारद्वाज और अजय घोष हैं I फिल्म का निर्देशन सुकुमार बन्द्रेद्दी, और निर्माता नवीन येर्नेनी और रवि शंकर यालामंचिली हैं I वहीं म्यूजिक की बात करें तो देवी श्री प्रसाद ने बनाया है I पिछली बार की तरह इस बार भी अल्लू अर्जुन के हिंदी वर्जन को आवाज़ श्रेयेस तलपडे ने दी है I यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी, कन्नड़ के अलावा भी और कई भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही है I यह एक मेगा बजट फिल्म है जिसकी लागत 500 करोड़ बताई जा रही है I

फैन्स के लिए क्या है खास ?

पुष्पा फिल्म की तरह पुष्पा 2 में भी उससे भी जबरदस्त की कहानी, जबरदस्त एक्शन और अल्लू अर्जुन का दमदार अभिनय, रश्मिका मन्दाना का जलवा और फहद फासिल का विलेन के रूप में रौद्र अवतार इस फिल्म इस फिल्म में देखने को मिलेगा I इस फिल्म को खास बनाने के लिए इसमें vfx, एनीमेशन और बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी सभी चीजों पर उच्च स्तर का काम हुआ है। इस फिल्म का अभी जिस तरह से क्रेज देखा जा रहा है उस हिसाब से फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सफलता की नई कहानी लिखने के लिए तैयार है। ट्रेड एक्सपर्ट्स और फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए यह फिल्म हर लिहाज से तैयार है। अब तो बस 5 दिसम्बर का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार रहेगा I

इन्हें भी पढ़ें : ए.आर. रहमान के रिश्ते में आई दरार, सायरा बानो से हुई थी विवाह

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

2 thoughts on “‘पुष्पा 2’ ने रिलीज़ से पहले ही रचा इतिहास”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |