KKR vs RCS IPL 2025 : RCS ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 विकेट से दी करारी शिकश्त

Match Highlight : KKR vs RCS IPL 2025

आईपीएल के 18 वें सीजन का आगाज 22 मार्च से शुरू हो चुका है इसके लिए कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, सीजन का पहला मैच KKR बनाम RCS का था जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू ने कोलकाता नाईट रीडर्स को 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया है I

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू ने टॉस जीतकर लिया फील्डिंग का फैसला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदाबजी करने का निर्णय लिया RCB के कप्तान रजत पाटीदार द्वारा लिया गया यह निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ I रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की टीम ने शुरुआती ओवर्स में ही कोलकाता नाईट राइडर्स के विकेट कीमती विकेट चटकाकर रनों पर अंकुश लगा दिया I हालांकि इस बीच रन भी बन रहे थे लेकिन एक के बाद विकेट गिरने से कोलकाता की टीम 174 रन पर ही सिमट कर रह गई I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कोलकाता नाईट राइडर्स का ख़राब प्रदर्शन

अपने होम ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स का ख़राब परफॉरमेंस होने के कारण टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही I KKR ने अपने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक ने 4 रन बनाकर आउट हो गये, इसके बाद बैटिंग करने KKR के कैप्टन अजिंक्य रहाणे बैटिंग करने आये उन्होंने सुनील नारायण के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड में 10 ओवर में 107 रन बन चुके थे लेकिन ये जोड़ी और देर नहीं चली I

सुनील नारायण अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तभी रसिख की गेंद में 44 (26) रन बनाकर आउट हो गये I इसके बाद कुनाल पांड्या के गेंद पर रहाणे भी 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गये I इसके बाद अंगकृश रघुवंशी बल्लेबाजी करने आये जिन्होंने 21 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया और वे भी अपना विकेट खो दिये I

इसके बाद रिंकु सिंह को कुणाल पांड्या ने 12 रन पर पवेलियन भेज दिया I आंद्रे रसेल भी तीन गेंद में 4 रन बनाकर बोल्ड हो गये I इसके बाद बाकि बल्लेबाज भी कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाए टीम में विकेट का पतन होता रहा और KKR की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 174 रन ही बना सकी I

RCB ने दिखाया की टीम का दिखा जलवा

RCB ने दिखाया की टीम का दिखा जलवा
IMAGE SOURCE : @IPL20

174 रनों को पीछा करने उतरी रॉयल चेलेंजर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया I ओपनिंग करने उतरे फिन साल्ट ने धुआंधार पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 56 रन बनाये I देवदत्त पाडिक्कल ने 10 (18), RCB के कैप्टन ने 16 गेंद में 36 रन, विराट कोहली ने 56 (36) रन और लिविंग्स्टन ने 5 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे I लिविंग्स्टन ने टीम को चौका मारकर टीम को जीत दिलाया I बैंगलूरू की टीम ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर कोलकाता नाईट राइडर्स को उनके ही होम ग्राउंड पर हराकर आईपीएल में अपनी जीत दर्ज कर लिया I

दोनों टीमों की गेंदबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया RCB की ओर से कुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए, हेजल हुड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट और दयाल और रसल ने 1-1 विकेट अपने नाम किये I कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट, वैभव ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट और वरुण ने 43 रन देकर 1 विकेट लिए I

इस तरह से RCB ने KKR को 7 विकेट से मैच को जीतकर विजय रहा, आईपीएल का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियन्स के बीच में MA Chidambaram Stadium में शाम के 7:30 बजे खेला I

इन्हें भी पढ़ें : Mahindra XUV700 की हो रही जबरदस्त बिक्री, Features जानकार उड़ जायेंगे होश

By PARAS

Paras Nath is a content creator at Buzzera.in, where he writes on news, entertainment, cricket, automobiles, and stock market updates. He strives to deliver content that is both engaging and informative for his readers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

           

© Buzzera.in All Rights Reserved | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer   |