डोनाल्ड ट्रम्प ने मौत की अफवाह को किया ख़ारिज, गोल्फ खेलते दिखे राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रम्प ने मौत की अफवाह को किया ख़ारिज, गोल्फ खेलते दिखे राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रम्प Death Rumours

अभी हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मृत्यु की खबर ने सबको सदमे में डाल दिया था। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मीडिया के सामने नहीं दिखे थे और लोग ये कयास लगा रहे थे ट्रम्प बीमार हो गये हैं या फिर उनकी मृत्यु हो चुकी है। 29 अगस्त को सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ने लगा की ट्रम्प अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन यह सब पूरी तरह से झूठी खबर थी, इसका खुलासा तब हुआ जब डोनाल्ड ट्रम्प 30 अगस्त शनिवार की सुबह नजर आये और फिर गोल्फ क्लब में अपने पोते-पोतियों के साथ गोल्फ क्लब जाते दिखे।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पिछली बार केबिनेट मीटिंग के बाद सार्वजनिक रूप से एक भी बार नहीं देखा गया था। इसके बाद बीते शुक्रवार को व्हाइट हाउस द्वारा जारी सूचि में उनका कोई कार्यक्रम नहीं था, जिसके कारण वे सार्वजनिक रूप से अनुपस्थित रहे। इसी ख़ामोशी की वजह से उनकी तबियत और मृत्यु की rumours उड़ने लगी, वहीं X (एक्स) पर शुक्रवार को #Trumpisdeath और #Whereistrump हैशटैग ट्रेंड करने लगे। सैकड़ों न्यूज़ और मीम्स बनने लगे लोगों ने तो यह तक कहना शुरू कर दिया कि सरकार सच्चाई छुपा रही है।

Image Credit : @realdonaldtrump (Instagram)

इन्हें भी पढ़ें : 44 मिलियन व्यूज के बावजूद गुरु रंधावा का गाना “AZUL” आखिर विवादों में क्यों घिरा ?

इंडिया टुडे न्यूज़ के अनुसार, इन अफवाहों को पंख तब मिला जब The Simpsons नामक शो के एक वायरल क्लिप जिसने ट्रम्प के मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। लेकिन बाद में पता चला कि उसे किसी ने एडिट करके बनाया था।

अफवाहों का हुआ अंत

इन अफवाहों का अंत तब हुआ जब डोनाल्ड ट्रम्प अपने पोते-पोतियों के साथ Golf Club में सुबह के समय देखा गया। बताया जा रहा है कि ट्रम्प की तबियत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है इसलिए उनकी थोड़ी सी अनुपस्थिति को लेकर लोगों के बीच अफवाह उड़ना शुरू हो गया। फ़िलहाल ट्रम्प पूरी तरह से फिट हैं और वापस अपने कार्यभार को संभाले हुए हैं।

इन्हें भी पढ़ें : Param Sundari की परदेसिया गाना बना फिल्म की रीढ़, स्टोरी ने फैन्स को किया निराश

Exit mobile version