44 मिलियन व्यूज के बावजूद गुरु रंधावा का गाना “AZUL” आखिर विवादों में क्यों घिरा ?

44 मिलियन व्यूज के बावजूद गुरु रंधावा का गाना "AZUL" आखिर विवादों में क्यों घिरा ?

गुरु रंधावा का नया गाना ”AZUL” घिरा विवादों में

बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा वैसे तो अपने हिट गानों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं और खूब तारीफें बटोरते हैं लेकिन इस बार गुरु को उनके गाने के लिए तारीफें नहीं, बल्कि उनकी गाने की वजह से उनकी आलोचना की जा रही है। आखिर क्या है वजह जिसके कारण उनको लोग ट्रोल कर रहे हैं ? आइये विस्तार से जानते हैं…

Image Credit: @gururandhawa (Instagram )

गुरु रंधावा का म्यूजिक वीडियो “AZUL” 6 अगस्त को गुरु रंधावा के ऑफिसियल YOUTUBE चैनल पर रिलीज़ हुआ था और उसने अब तक 44 मिलियन से भी ज्यादा Views का आंकड़ा पार लिया है और यह गाना अब भी यूट्यूब पर 15 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर अब तक Instagram पर 6 लाख 57 हजार लोगों ने रील्स बना चूका है।

इन्हें भी पढ़ें : Param Sundari की परदेसिया गाना बना फिल्म की रीढ़, स्टोरी ने फैन्स को किया निराश

गाने में कपड़ों को लेकर छिड़ा विवाद

चर्चित गाने Azul में गुरु रंधावा को एक स्कूल टीचर के रूप में दिखाया गया है जबकि इस गाने की एक्ट्रेस अंशिका पांडे को एक स्कूल यूनिफ़ॉर्म में डांस करते हुए दिखाया गया है जिसमें अंशिका पांडे के सीन्स को लेकर दर्शकों ने गाने को ट्रोल करने लगे और कमेंट सेक्शन में लोगों ने गुरु रंधावा को तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा “भाई स्कूल की बच्चियों को तो छोड़ो, कम से कम ग्रेजुएशन तक जाने दो,” दूसरे यूजर ने लिखा-“33 साल का आदमी क्यों स्कूलगर्ल का रोल करने वाली एक्ट्रेस को देखता हुआ गाने में दिखाया जा रहा है,” तीसरे ने थोड़ा विनम्रतापूर्वक लिखा, “भाई म्यूजिक अच्छा है, लेकिन स्कूल यूनिफ़ॉर्म नहीं होना चाहिए था।”

IImage Credit: @gururandhawa (Instagram)

कुछ यूजर ने लिखा गुरु सर ने दारू पीकर ये गाना बना दिया क्या ?, यह वीडियो नशे और शराब ब्रांड को प्रमोट करता हुआ लगता है।” हालांकि, कुछ दर्शकों ने इस गाने के ट्यून और म्यूजिक को अच्छा बताया।

गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया के जरिये दी प्रतिक्रिया

गुरु रंधावा ने अपने गाने Azul के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इन्स्टाग्राम पर स्टोरी डाली जिसमें लिखा कि-“Jado mein sab nu khush karna lagga ajj mein khud khush haan, Sab dukhi ho gaye.” इस पूरे विवाद में फिल्म इंडस्ट्री और ऑडियंस बंटी हुए दिखी जहाँ कुछ ने इस गाने के प्रति अपना सपोर्ट दिखाया तो कुछ ने इसका विरोध किया। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि मामला आगे कौन सा रूप लेती है।

Image Credit: @MaddockFilms (Instagram)
Exit mobile version