कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर हुई दिन दहाड़े गोलीबारी…

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर हुई दिन दहाड़े गोलीबारी...

अभी हाल ही में भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में अपने शानदार रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ का उद्घाटन किया था जिसके बाद उनके इस रेस्टोरेंट की उनके फैन्स और करीबियों ने तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया था l लेकिन बीते रात खबर आ रही है कि कैप्स कैफे के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आकर एक के बाद एक फायरिंग करनी शुरू कर दी और मौके से फरार हो गया l

image source : instagram

लेकिन अब खबर यह भी निकलकर आ रहा है कि इसके पीछे बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठन से जुड़े हरजीत सिंह ने फायरिंग किया या करवाया है l बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह है जिसने कपिल शर्मा के यह हमला कपिल शर्मा के शो में सिख समुदाय और उनके वस्त्र धारण को लेकर मजाक उड़ाया था जिससे आक्रोश में आकर रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग कराया गया था l

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में खोला लग्ज़री रेस्टोरेंट ‘Kap’s Cafe’

हालांकि, अभी भी फायरिंग को लेकर सबके बीच प्रश्न चिन्ह बना हुआ है और इस घटना के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर के बाहर पुलिस की टीम ने सुरक्षा बढ़ा दी है l

आपको बता दें, कि अभी हाल ही Netflix में द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन का आगाज़ हो चूका है इसके अलावा कपिल शर्मा अपने आगामी फिल्म “किस किस को प्यार करूँ 2” की तैयारी में जुटे हुए हैं l लेकिन इस घटना के बाद उनके आने वाले प्रोजेक्ट में ब्रेक लगने वाला है या कड़ी सुरक्षा के बीच अपना काम जारी रखेंगे ये तो वक्त ही बतायेगा l बरहाल, फायरिंग की घटना के बाद कपिल शर्मा के फैन्स को थोड़ा सदमा तो जरुर लगा है l

 बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गाने पर बनाया रील ‘रईपुर के गोल बाजार’ हुआ वायरल

Exit mobile version