मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में खोला लग्ज़री रेस्टोरेंट ‘Kap’s Cafe’

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा कनाडा में खोला लग्ज़री रेस्टोरेंट 'Kap's Cafe'

मशहूर भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं आज न केवल एक सफल कॉमेडियन हैं बल्कि आज वे एक सफल बिजनेसमैन भी हैं l जी हाँ, कपिल आज के समय में कॉमेडी के अलावा अपना साइड इनकम भी शुरू दिया है l अभी हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतुरथ के साथ मिलकर कनाडा में एक लग्ज़री रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम उन्होंने ‘Kap’s Cafe’ रखा है l

आपको बता दें, कि यह रेस्टोरेंट टोरंटो में स्थित है और इसे दोनों ने मिलकर एक नई पहल की है, कपिल शर्मा के द्वारा जारी पोस्ट में Kap’s Cafe रेस्टोरेंट का लुक काफी आकर्षक लग रहा है l रेस्टोरेंट के इंटीरियर की बात करें तो, रेस्टोरेंट का हर कोना रॉयल और क्लासी लुक से सजा हुआ है, जिसमे पिंक और सफ़ेद थीम, गोल्डन फिनिश चेयर्स, मार्बल टेबल्स और फूलों की सजावट Kap’s Cafe को एक रॉयल लुक दे रहा है l जिसे देखकर लोगों और कस्टमर का ध्यान खिंचा चला जा रहा है l

इन्हें भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गाने पर बनाया रील ‘रईपुर के गोल बाजार’ हुआ वायरल

कपिल शर्मा के पास करोड़ों की सम्पति

एक समय ऐसा भी था जब कपिल शर्मा के पास पैसे की तंगी थी लेकिन आज कपिल के पास करोड़ों की सम्पति हैं l सूत्रों के मुताबिक आज कपिल शर्मा की कुल सम्पति 300 करोड़ से अधिक आंकी गई है, उनके इनकम स्त्रोत की बात करें तो आज कपिल एक एपिसोड के 5 करोड़ फीस चार्ज करते हैं वहीं उनकी सालाना आय 65 करोड़ बताई जा रही है l कपिल शर्मा के आय के स्त्रोत की बात करें तो लाइव शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्में हैं जहाँ से इनको मोटी और तगड़ी कमाई हो जाता है l

लग्ज़री चीजों का शौक

कपिल शर्मा के पास कई लग्ज़री गाड़ियाँ भी हैं उनके पास Mercedes-Benz S-Class, Volvo XC90, Range Rover Evoque, Mercedes-Benz GLS और DC डिज़ाइन वैनिटी वैन भी है l इसके अलावा कपिल के पास मुम्बई में आलिशान घर भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है l वहीं प्रॉपर्टी की बात करें तो पंजाब में उनके पास काफी सम्पति होने का अनुमान है l


इन्हें भी पढ़ें :
 छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ”कंगना” का टीज़र हुआ रिलीज़, रितु विश्वकर्मा और ऋषभ सिंह की जोड़ी फिर मचाएगा धमाल….

Exit mobile version