छत्तीसगढ़ Weather Report : छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से हो सकता है मौसम में बदलाव

छत्तीसगढ़ Weather Report : छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से हो सकता है मौसम में बदलाव

Chhattisgarh Weather Report

छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है लेकिन इस बीच राहत की बात निकलकर सामने आ रही है I दरअसल, आज मार्च का आखिरी दिन है और अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और बताया ये भी जा रहा है कि 2 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं साथ ही पानी की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकता है I अगर ऐसा हुआ तो तापमान में गिरावट के साथ लोगों को बढ़ती गर्मी से भी राहत मिल सकती है I

इन्हें भी पढ़ें : गर्मी के मौसम में इन खाद्य पदार्थों के सेवन से हो सकती हैं समस्याएँ

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इन दिनों तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्णाटक के तट पर हवाएँ सक्रीय हो गयी हैं जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएँ और आसमान में बादल छाए रहेंगे, हालाँकि इससे लोगों को थोड़ी राहत तो मिल सकती है लेकिन तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी I

इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिससे तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है I तापमान में गिरावट के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं I जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ के निचले हिस्से बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, राजनांदगांव और छुईखदान में बारिश होने की सम्भावना है I

बताया जा रहा है कि मौसम में बदलाव कोमोरान क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के मध्य तक द्रोणिका का विस्तार है और समुद्र तल से 1500 मीटर की ऊँचाई तक हवा का चक्रवात भी है जिससे कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार देखे जा रहे हैं I

इन्हें भी पढ़ें : सेहतमंद रहना क्यों जरुरी है? नियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य को कैसे बनाएँ बेहतर?

Exit mobile version